हिमालयन रॉकेट स्टोव की मेजबानी में कॉन्फ्रेंस का आयोजन - जलवायु परिवर्तन के लिए व्यापक समाधान पर चर्चा

नई दिल्ली (स्वीटी) : IIT दिल्ली में एक अहम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें ‘ हिमालय और अन्य क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के समाधान को विस्तारदेने ’ पर चर्चा की गई। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हिमालयन रॉकेट स्टोव ने किया जो हिमालय के दूरदराज के इलाकों में अपने नये और पर्यावरण अनुकूल हीटिंग सिस्टम के लिए प्रसिद्ध है। इस कार्यक्रम में कई प्रख्यात हस्तियों ने भाग लिया जिनमें मशहूर इंजीनियर और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक, सोशल अल्फा की स्मिता राकेश, हिमालयन रॉकेट स्टोव के संस्थापक रसल कॉलिन्स और रणनीतिक सलाहकार अजय मुटरेजा शामिल रहे। इन सभी ने जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर विषय के तत्काल समाधान पर गहन चर्चा की। चर्चा के दौरान जलवायु परिवर्तन के स्थायी और प्रभावशाली समाधान पर जोर देते हुए सोनम वांगचुक ने कहा कि " हिमालय और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन बहुत ज्यादा प्रभावी है यानी वहां इसे घटित होते हुए देखा जा सकता है। इसके कारण हिमालय को काफी नुकसान पहुंच रहा है और वहां के पारिस्थितिकी तंत्र पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ा है। इसलिए हमें ना सिर्फ...